कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर उपमंडल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह एक कलयुगी मां भारी बारिश के बीच अपने नवजात बच्चे को कंगेहन शिव मंदिर के बाहर कंबल में लपेटकर छोड़ गई । ठंड से नवजात की मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब लोग मंदिर आए तो उन्होंने मंदिर के बाहर एक कंबल रखा देखा। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उसमें एक नवजात शिशु था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पंचायत उपप्रधान को दी। सूचना मिलते ही उपप्रधान मौके पर पहुंचा और कंबल में लिपटे नवजात को देख तो मृत था। इसके बाद प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
लोगों का कहना है कि बच्चे को सोमवार सुबह ही मंदिर के बाहर छोड़ा गया होगा। क्योंकि क्षेत्र में रातभर बारिश होती रही जबकि जिस कंबल में बच्चे को लपेटा गया था वह गिला नहीं हुआ था। वहीं, मंदिर में नवजात बच्चा होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई है। हर और इस घटना की निंदा हो रही है।