Follow Us:

अब ऑनलाइन मिलेंगे पतंजलि के प्रोडक्‍ट, ई-कॉमर्स कंपनियों से हुआ करार

समाचार फर्स्ट |

बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि के उत्पाद अब ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए पतंजलि ने अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया है। मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए रामदेव ने कहा कि पतंजलि अब हरिद्वार से हर द्वार पहुंचेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के रिटेल में 100 प्रतिशत एफडीआई का भी विरोध किया और कहा कि रिटेल में विदेशी निवेश नहीं आना चाहिए।

इतने बड़े करार की जानकारी देते हुए रामदेव ने कहा कि पतंजलि नॉट फॉर प्रॉफिट की तरफ बढ़ेगी और आने वाले दिनों में 1 लाख करोड़ की चैरिटी करेगी। रामदेव ने बताया कि फिलहाल पतंजलि की क्षमता रोजाना 10 लोगों के ऑर्डर को पहुंचाने की है, ऑनलाइन की मदद से हम इसे और आगे ले जाएंगे। इस दौरान बाबा रामदेव ने पतंजलि का ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया।