Follow Us:

मंडी: शिवरात्रि में इस बार हिमाचली कालाकारों को मिलेगा मौका

समाचार फर्स्ट |

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में खर्च कम करने और हिमाचली कलाकारों को मौका देने के लिए ऊर्जा मंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है। इस बार सिर्फ दो ही संध्याओं में बाहरी कलाकारों को बुलाया जाएगा, जबकि बाकि संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। इस दिशा में मंडी जिला प्रशासन ने प्रयास करने शुरू कर दिए हैं।

अनिल शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी से शुरू होने वाले 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का नजारा इस बार कुछ अलग होगा। महोत्सव में कम से कम खर्चा हो इसलिए बाहरी कलाकारों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया है। सिर्फ दो संध्याओं में ही बाहरी कलाकार आएंगे, जबकि बाकी संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को ही पूरा मौका दिया जाएगा। मंडी जिला को सीएम की सौगात मिलने के बाद शिवरात्रि महोत्सव भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा।