Follow Us:

ISIS सरगना अबू इब्राहिम ढेर, अमेरिका ने सीरिया में घुसकर मारा

डेस्क |

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर स्‍पेशल फोर्सेस ने जोरदार कार्रवाई करते हुए सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिका की इस कार्रवाई से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत की याद ताजा हो गई। अबू इब्राहिम ने बगदादी की जगह ली थी। सीरिया में हुई इस पूरी कार्रवाई में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हमले में महिलाओं और बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत हुई है।

इस सफल कार्रवाई के बाद बाइडन ने कहा कि बीती रात मेरे निर्देश पर सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों के हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का प्रमुख मारा गया। हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को निशाना बनाया गया, जिसने अबू बकर अल बगदादी के इसी इलाके में एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को आतंकी संगठन की बागडोर संभाली थी। उन्‍होंने कहा कि सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित रूप से लौट आए हैं।’

अमेरिकी डेल्‍टा फोर्स की कार्रवाई में बगदादी के मारे जाने के बाद आईएस की कमान संभालने वाले अबू इब्राहिम की भी मौत ठीक उसी तरह से हुई जैसे बगदादी की हुई थी। अमेरिकी सैनिकों के पहुंचते ही अबू इब्राहिम ने एक बम विस्‍फोट कर दिया जिसमें वह खुद और उसके परिवार के सदस्‍य कायरों की तरह से मारे गए। सीरिया के एक सिविल डिफेंस ग्रुप ने बताया कि मरने वालों में 6 बच्‍चे और 4 महिलाएं थीं। अब तक अबू इब्राहिम के अड्डे से 13 शव निकाले गए हैं। इस सफलता पर बाइडन ने कहा, ‘हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी को सलाम, हमने आईएसआईएस प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जंग का मैदान जीत लिया है।’

बाइडन ने कहा क‍ि अबू इब्राहिम जेल पर हमले और साल 2014 में इराक के अंदर यजीदी लोगों के नरसंहार के लिए जिम्‍मेदार था। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान ने यह बता दिया है कि अमेरिका दुनिया के हर कोने में आतंक‍ियों को उनकी मांद में घुसकर हमला करने में सक्षम है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी सेना के विशेष बल हेलिकॉप्‍टर में अबू इब्राहिम के अड्डे पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों के बीच करीब 2 घंटे तक जंग चली। लगातार गोलीबारी और बम विस्‍फोटों की वजह से तुर्की की सीमा से लगा सीरिया का अतमेह कस्‍बा हिल उठा।