Follow Us:

लता मंगेशकर के निधन पर भावुक हुए CM, कहा- उनका जाना कला जगत के लिए क्षति है…

डेस्क |

भारत रत्‍न से सम्‍मानित स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्‍वस्‍थ थीं। मुंबई के एक अस्‍पताल में उन्‍होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन पर जहां देशभर में शोक का माहौल है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के लोग भी उन्‍हें याद कर भावुक हैं।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी स्‍वर कोकिला के निधन पर शोक जताया है। उन्‍होंने टवीट कर लिखा कि स्वर कोकिला, “भारत रत्न” लता मंगेशकर के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। उनका जाना कला जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। बचपन से लेकर अब तक 26 जनवरी और 15 अगस्त का कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं देखा जिसमें लता जी की भावुक कर देने वाली आवाज़ में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ न सुना हो।

इसके साथ ही लता मंगेशकर के निधन पर हिमाचल से कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सुरों की कारवां अब ख़त्म हो चुका है क्योंकि लता जी हमारे बीच नहीं रही।