भारतीय सेना का गश्ती दल अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में लापता होने की खबर है। घटना 6 फरवरी को कामेंग सेक्टर के ऊंचाई वाले इलाकों में पेश आई है। घटना के बाद से गश्त दल में शामिल 7 सैनिकों का फिलहाल कुछ पता नहीं लग पा रहा है। सेना ने खोज और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा है और लापता जवानों की तलाश में सर्च अभियान जारी है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तवांग और बोमडिला जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल बर्फबारी होती है। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी के साथ खराब मौसम की सूचना मिल रही है। इस बार तो डारिया हिल में 34 साल बाद बर्फबारी हुई है क्योंकि यहां पिछली बार 1988 में बर्फबारी हुई थी। बीते रविवार को आए तूफान के बाद इन जवानों की तलाश जारी है।