Follow Us:

यूपी में आपराधिक छवि के 25 फीसदी कैंडिडेट मैदान में, बीजेपी सबसे ऊपर

डेस्क |

यूपी चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी है. इस फेज में 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए कुल 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)के मुताबिक 25 फीसदी कैंडिडेट आपराधिक छवि के हैं.

राज्य की सत्ताधारी बीजेपी ने कुल 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इनमें से 29 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. सभी दलों के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों मे बीजेपी के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक है. कांग्रेस ने 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 21 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने 28 और रालोद ने 29 उम्मीदवार उतारे हैं. इनके क्रमश: 21 और 17 उम्मीदवार दागी हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों को उतारने के मामले में भी बीजेपी सबसे आगे है. उसके 57 उम्मीदवारों में 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी दूसरे नंबर पर है. उसके कुल 56 उम्मीदवारों में से 50 करोड़पति हैं, जबकि सपा के 28 में से 23 और रालोद के 29 में से 28 उम्मीदवार करोड़ पति हैं. यानी भाजपा और रालोद के 96 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. आप के सबसे कम उम्मीदवार करोड़पति हैं. उसके 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

इस चरण में 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 10,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

पहले चरण में कई बड़े दिग्गज चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.