पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने पिता कि लिए वोट मांगने निकलीं बेटी राबिया सिद्धू कभी आक्रामक नजर आईं तो कभी भावुक। उन्होंने चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। वहीं चन्नी को गरीब बताए जाने पर गुस्सा जताया। वहीं भावुक होकर कहा कि जब तक उनके पिता जीत नहीं जाते, वह शादी नहीं करेंगी।
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी अमृतसर ईस्ट सीट पर पिता के लिए प्रचार करने निकली थीं। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात की और बताया कि पिता के लिए एक प्रण लेकर वह प्रचार के लिए निकली हैं। राबिया ने कहा कि जब तक पिता जीत नहीं जाते, वह शादी नहीं करेंगी। दरअसल उन्होंने यह टिप्पणी उस बात पर की, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि रुपयों की कमी के कारण वह बेटी की शादी नहीं कर पा रहे हैं। राबिया ने कहा कि उन्होंने यह प्रण लिया है कि पिता के जीतने के बाद ही शादी करेंगी।
इस दौरान राबिया ने चन्नी पर जमकर निशाना साधा। राबिया ने कहा कि चन्नी उनके पिता के पास खड़े होने के लायक भी नहीं हैं। चन्नी को सीएम बनाए जाने पर राबिया ने कहा कि हाई कमान तो हाई कमान है। उन्होंने जो किया…उनकी कुछ मजबूरियां रही होंगी या… लेकिन ठीक है। लेकिन कोई ईमानदार बंदे को काफी देर तक रोक नहीं सकता और जो बेईमान होता है उसे रुकना हो होता है।
चन्नी सिद्धू से ज्यादा धनी है इसलिए उन्हें पंजाब कांग्रेस ने सीएम चेहरा बनाया है। इस सवाल पर राबिया ने कहा कि यह सच है। चन्नी कहां गरीब हैं? उनका बैंक अकाउंट खोलकर देख लो, 133 करोड़ मिल जाएंगे। मैं कुछ बोलने वाली नहीं होती हैं लेकिन गरीब कोई करोड़पति नहीं होता।