हिमाचल प्रदेश के स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा पर आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में जमकर बोली लगी। 20 लाख की बेस प्राइस वाला ये गेंदबाज अब करोड़पति बन गए है। इन्हें पंजाब किंग्स ने दो करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया। इससे पहले ये गेंदबाज कोलकाता के साथ था। अभी तक उनका करियर देखा जाए तो वैभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 8 मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने पांच मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.। टी20 में उन्होंने 12 मैच खेले हैं 12 विकेट लिए हैं।
अरोड़ा 14 साल की उम्र में 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे। उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 सी में दाखिला लिया और क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए। तीन बार वह पंजाब की अंडर-19 टीम के कैम्प में शामिल किए गए लेकिन इससे आगे नहीं जा पाए। 2018 में वह पंजाब से हिमाचल प्रदेश पहुंचे और पेशेवर क्रिकेटर बन गए। अरोड़ा पर काफी फ्रेंचाइजियों की नजरें थीं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस गेंदबाज ने छह मैचों में 10 विकेट लिए थे। इसके बाद ये आईपीएल टीमोंकी नजरों में आ गए।