हिमाचल प्रदेश के ऊना बाथू में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की है। अपने ट्वीटर पर पीएमओ इंडिया ने लिखा कि ‘हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में गायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
इसके साथ ही पीएमओ ने ये भी जानकारी दी है कि हिमाचल में हुए इस हादसे में जिन लोगों के अपनों की मौत हुई है उन्हें राहत राशि दी जाएगी। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का राशि दी जाएगी जबकि जो आग में झुलसकर घायल हुए हैं उन्हें 50-50 हजार की राशि राहत के तौर पर मिलेगी। आपको बता दें अभी तक प्रदेश सरकार ने किसी तरह की राहत की कोई घोषणा नहीं की है।