Follow Us:

बजट सत्र के पहले दिन हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण से नाराज विपक्ष का वॉकआउट

पी. चंद |

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू गया है। राज्यपाल राजेन्द्र नाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ 11 बजे बजट सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान सरकार के कामों के गुणगान के साथ उपलब्धियों का बखान शुरू किया।

एक के बाद एक सरकार की योजनाओं को राज्यपाल पढ़ते चले गए। विपक्ष भी 40 मिनट तक तो अभिभाषण को सुनता रहा लेकिन अभिभाषण में सरकार के गुणगान से नाराज़ विपक्ष बिफ़र गया और नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गया।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के पास गिनाने के लिए कुछ नही था। राज्यपाल का अभिभाषण झूठ के आंकड़ों का मायाजाल है। प्रदेश के मुख्य मुद्दों से हटकर अभिभाषण में सिर्फ सरकार का गुणगान किया गया है। हिमाचल में घर तरह का माफ़िया धनधना रहा है। सरकार से हर वर्ग निराश है। ऐसे में सरकार अंतिम सांसें ले रही है। जयराम सरकार उपचुनावों में नकारी हुई सरकार है।