सप्ताह भर से चल रहे “विज्ञान सर्वत्र पुज्यते” कार्यक्रम का आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शिमला के गेयटी थियेटर में समापन हुआ। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विज्ञान सप्ताह के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। युवा विज्ञान पुरस्कार 22 के तहत भी विज्ञान विषय में अव्वल आने वाले प्रदेश के 134 बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आज का युग विज्ञान का है। बच्चे विज्ञान में ज्यादा से ज्यादा रुचि लें इसके लिए सरकार ने 2018 से युवा विज्ञान पुरस्कार योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत हर साल जमा दो में विज्ञान विषय में टॉप दस और इसके क्रमश रैंक लाने वाले 134 बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। युवा विज्ञान पुरस्कार का उद्देशय नए वैज्ञानिक को प्रोत्साहन देना है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की नीति का भी शुभारंभ किया।