ट्रांसगिरी सिरमौर क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर पारंपरिक पोशाक लोहिया पहन कर आज हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला विधानसभा में मुख्यमंत्री से मिला। इस दौरान समुदाय ने सरकार से अपनी कई वर्षों से चली आ रही मांग पर गौर करने की मांग उठाई।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह मामले को केंद्र सरकार के साथ उठायेंगे और इससे पहले भी भाजपा सरकार ने ही मामले को गृह मंत्रालय से उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरे मामले की RGI को पॉजिटिव रिपोर्ट भेजी है और बहुत जल्द कुछ सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है।
वहीं, सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। सरकार ने मसले को केन्द्र सरकार से उठाने का आश्वासन दिया है। इसको देखते हुए हाटी समुदाय ने प्रस्तावित विधानसभा घेराव को टाल दिया है लेकिन आंदोलन और वार्ता दोनों साथ-साथ चलता रहेगा।