प्रदेश में दिनों दिन ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए रोज लोग शातिरों के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही ऑनलाइन ठगी का मामला नबंवर 2021 में पुलिस चौकी नारकंडा के तहत पेश आया था। यहां शातिरों ने एक शख्स के साथ एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस तौकी नारकंडा में शिकायत दर्ज करवाई। जिसपर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने शातिरों से शख्स की पूरी रकम वापस करवा दी है।
बता दें कि नंबवर 2021 में एक शख्स ने पुलिस चौकी नारकंडा को शिकायत करते हुए बताया कि शातिरों ने उससे केवाईसी अपडेट करने के लिए ओटीपी मांगा। शातिरों के झांसे में आकर शख्स ने ओपीटी शेयर कर दिया। ओपीटि शेयर करते ही शिकायतर्ता के खाते से एक लाख 40 हजार रुपये कट गए। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल शिमला ने शातिरों से पीड़ित शख्स के एक लाख 40 हजार रुपये वापस करवा दिए हैं।
इसके साथ ही साइबर सेल ने जनता से आग्रह किया है कि कोई भी बैंक इस तरह की जानकारी नहीं मागता है। इसलिए लोग अपने खाते की जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी आदि सांझा न करें। यदि आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दर्ज करवाएं।