Follow Us:

उत्तराखंड में मिशन रिपीट की ओर बीजेपी, इस बार बदलेगा इतिहास!

डेस्क |

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर आ रहे रुझानों के मुताबिक उत्तराखंड में सालों पुराना इतिहास टूटने की कगार पर है. उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी मिशन रिपीट की तरफ तेजी से बढ़ रही है. उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है.

उत्तराखंड की सियासत में सत्ता परिवर्तन को लेकर एक मिथक रहा है. 2022 के चुनाव में मिथक टूटने जा रहा है. राज्य गठन के बाद से प्रदेश में 4 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. प्रदेश के चुनावी इतिहास में कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल नहीं कर पाया है. राज्य गठन के बाद पहला विधानसभा चुनाव 2002 में हुआ था. जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल कर सरकार बनाई.

एनडी तिवारी ने पांच साल सरकार चलाई, लेकिन 2007 के चुनाव में भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद 2012 के चुनाव में कांग्रेस और 2017 में भाजपा सत्ता में आई. राज्य बनने के बाद 20 सालों के राजनीति सफर में कांग्रेस व भाजपा दो-दो बार सत्ता में रही. 2022 का चुनाव इस बार खास होगा. पिछले चार चुनाव के इतिहास पर सत्ता परिवर्तन को लेकर मिथक टूट पाएगा या इतिहास बना रहेगा.