पंजाब की राजनीति में बड़ा दमखम रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना चुनाव हार गए हैं. पटियाला सिटी से AAP प्रत्याशी अजीतपाल कोहली ने 19 हजार 797 वोटों के अंतर से कैप्टन को शिकस्त दी है. कैप्टन शुरू से ही रूझानों में पीछे चल रहे थे और आखिरकार उन्हें फाइनल नतीजों में एक बड़े अंतर से हार का मुंह देखना बड़ा है.
पंजाब में AAP न सिर्फ प्रचंड बहुमत हासिल कर रही है. बल्कि, कई सीटों पर कद्दावर नेताओं के समीकरण ध्वस्त कर चुकी है. कैप्टन के अलावा कई दूसरे दिग्गज भी धुल चाटने की कगार पर हैं. इनमें नवजोत सिंह सिद्धू, सुखबीर बादल और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे चेहरे शामिल हैं. गौर करने वाली बात ये है कि कैप्टन, सिद्धू और चन्नी कांग्रेस में रहते हुए लगातार एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले रहते थे.
दूसरी तरफ अकाली दल की बात की जाए तो इसकी हालत सबसे ज्यादा पस्त है. पार्टी दहाई के अंक को भी नहीं छू पा रही है. बीएसपी के साथ गठबंधन भी काम नहीं है. वहीं, चन्नी को दलित चेहरे के तौर पर कांग्रेस ट्रंप कार्ड के रूप में देख रही थी… लेकिन, यह भी दांव कुछ खास नहीं चला है.