पंजाब की बंपर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब हिमाचल में भी चढ़ाई करेगी. नगर निगम चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता के सेमीफाइनल नगर निगम शिमला के 41 वार्डों में आम आदमी पार्टी किस्मत आजमाने जा रही है.
पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के शिमला दफ्तर में चहल पहल बढ़ गई है. दावा किया जा रहा है कि हिमाचल के कई दिग्गज लोग और नेता आम आदमी पार्टी आलाकमान के संपर्क में हैं. ये दिग्गज बहुत जल्द पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. नगर निगम चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग टीमों की ड्यूटी लगा दी है.
बताया ये भी जा रहा है कि बड़े नेताओं की टीम दिल्ली से शिमला पहुंच चुकी है. ये टीम नगर निगम के सभी 41 वार्डों का दौरा कर रही है. आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में अपना संगठन मजबूत करने के लिए यूथ विंग, महिला विंग समेत 17 विंग तैयार कर लिए हैं.
समाचार फर्स्ट को दिए इंटरव्यू में हिमाचल के आम आदमी पार्टी प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने साफ किया है कि शिमला नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारी की जा रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. नगर निगम चुनाव के बाद विधानसभा के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.