Follow Us:

‘सभी संसदीय क्षेत्रों में भाजपा करेगी मंथन, मिशन रिपीट के लिए बनेगी रणनीति’

पी. चंद |

4 राज्यों में जीत के बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा ने भी चुनावों के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा में बैठकों का दौर अभी से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा की 2022 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें होने जा रही जा रही है। लंबे समय से पार्टी वर्चुअल माध्यम से चल रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठकें करेगी।

इसी कड़ी में 21, 22, 23 और 24 मार्च , 2022 को सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन तय हुआ है। इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई सदस्य मौजूद रहेंगे। सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक होगी जिसके पार्टी नेता अपने स्तर पर हिमाचल में मिशन रिपीट की रणनीति बनाएगी। इसके बाद कांगड़ा, मंडी और आख़िर में शिमला में महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।