Follow Us:

बाजारों से लेकर डिपुओं तक में महंगा हुआ तेल, जनता का बिगड़ रहा बजट

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में अब तेल का तड़का और भी ज्यादा महंगा हो गया है। ख़बर है कि कांगड़ा में सरसों का तेल और रिफाइंड बाजार समेत सस्ते राशन की दुकानों में भी अब महंगा हो गया है। बाजार में सरसों तेल 15 रुपये प्रतिलीटर बढ़ गया है, जबकि इसी प्रकार रिफाइंड के लिए भी अब लोगों को 20 रुपये और ज्यादा चुकता करने होंगे।

दैनिक अख़बार के मुताबिक, अब बाजारी भाव में सरसों का तेल 180 से लेकर 240 रुपये प्रति लीटर है। रिफाइंड 170 रुपये पहुंच गया है। इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध करवाए जाने वाले राशन में भी सरसों का तेल एपीएल परिवार के लिए 5 जबकि बीपीएल परिवार के लिए 4 रुपये महंगा हो गया है। डिपुओं में सरसों का तेल अब एपीएल परिवारों को 156 रुपये जबकि बीपीएल परिवारों को अब 151 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा।

बागेश्वरी महिला मंडल सुधेड़ की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर ने कहा कि सरसों तेल और रिफाइंड के महंगे होने से महिलाओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इससे महिलाओं की रसोई का बजट भी बिगड़ गया है। आमजन मानस को राहत देने के लिए सरकार को खाद्य पदार्थों के दामों पर नियंत्रण करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।