Follow Us:

हिमाचल में पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थियों से क्यों हो रही वसूली? सदन में सरकार का जवाब

पी. चंद |

शिमला ( पी. चंद ): हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक 17,33,95,94,000/- रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। जिनमें आयकर दाताओं व अपात्र 21,367 लाभार्थियों के खाते में 21,62,50,000/- रुपये की राशि डाली गई।

जिसमें से 9,04,32,000/- रुपये की राशि वसूल की जा चुकी है और 12,58,18,000/- की वसूली की जानी शेष है। ये लिखित जवाब धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के विधानसभा में पूछे सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर माध्यम से आया।

प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों वाले, जन प्रतिनिधि मंत्री विधायक, एमपी से लेकर जिला पंचायतों तक के वर्तमान अध्यक्ष, सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, 10 हज़ार से अधिक पेंशन लेने वाले कर्मियों आयकर भुगतान करने वाले और डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सीए आदि को इस योजना से बाहर रखा गया है। बावजूद इसके ऐसे व्यक्तियों ने भी इसका लाभ लिया। जिनसे या तो वसूली की जा चुकी है कि जानी है।