चीन के बाद ब्रिटेन में भी कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फ़िर बढ़ने लगा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पिछले सात दिनों में संक्रमण के मामले 77 फीसदी बढ़ गए हैं। ब्रिटेन के अलावा हांगकांग में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पूर्व अधिकारी ने भी चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.2 काफी संक्रामक है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में भी कोरोना के केस फिर से बढ़ सकते हैं? फिलहाल के लिए अभी तक तो कोई अपडेट नहीं है लेकिन क्या जल्द ही कोई नई लहर आने की आशंका है। जिस तरह बाकी देशों में संक्रमण बढ़ रहा है उससे तो फिलहाल कई तरह के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन अभी तक गृह मंत्रालय की ओर से कोई अपडेट नहीं है।