देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा पर उपद्रव मचाने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचने सहित अन्य धाराओं में दो मामले दर्ज किए गए है। इसमें धारा 307 (Attempt to murder) भी लगाई गई है। क्योंकि तारा देवी में पुलिस जवानों पर हमला किया गया। पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 IPC & 3 ऑफ द प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट और इसी तरह 147, 148, 149, 341, 188 IPC & 3 के तहत दो मामले दर्ज़ किये हैं।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के नेताओ रुमित ठाकुर, मदन ठाकुर और दीपक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया । आधी रात को मोबाइल लोकेशन के आधार पर इनको पकड़कर बालूगंज थाने ले जाया गया। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से बचती रही। शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच इनको मेडिकल के लिए IGMC ले जाया गया है। उसके बाद जिला अदालत से इन्हें 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।