पिछले कुछ दिनों से होली महोत्सव को देखते हुए पंजाब के बहुत सारे श्रद्धालु बाइक सवार, यात्रा पर मणिकरण का रुख कर रहे हैं। बहुत सारी बाइक सवार बेलगाम होकर नियमों की अनदेखी करते हुए बाइक चला रहे हैं। जिस पर भुंतर पुलिस ने लगातार 3 दिन से नाकाबंदी करके शिकंजा कसा है।
पुलिस ने सब्जी मंडी चौक, बजौरा और मणिकरण रोड पर नाकाबंदी करके इन सभी बाइक राइडर्स को कानून का पाठ पढ़ाया और जो लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे के ट्रैफिक अधिनियम के तहत चालान भी किए। 6 बाइकों जिनके साइलेंसर फटे हुए पाए गए के अलग से चालान किए गएकिए तथा एक बुलेट को जब्त किया गया।
इन सभी श्रद्धालुओं को प्रभारी थाना ने पहले समझाया, कानून की जानकारी दी और जिन बाइक सवारों ने कानून की अनदेखी करते हुए बहुत बड़े-बड़े डंडे अपनी बाइकों पर झंडे को लगाने के लिए लगा रखे थे वह भी उत्तरबाय। दो-तीन दिनों में करीब 500 से ज्यादा बाइक सवारों के डंडे भुंतर पुलिस ने उतरवाकर बाइक चालकों को कानून का पाठ पढ़ाया है।