Follow Us:

धर्मशाला में शुरू हुआ सरस मेला, सहायता समूहों को मिला ‘एक मार्केट-एक स्थान’

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के धर्मशाला पुलिस मैदान में आज सोमवार से सरस मेला शुरू हो गया। कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने सरस मेले की विधिवत रूप से शुरुआत की। 30 मार्च तक चलने वाले इस सरस मेले में महाराष्ट्र और सिक्किम राज्य के स्वयं सहायता समूह भी इस सरस मेले में शिरकत कर रहे हैं।

सरस मेले का लक्ष्य है जिसमें सहायता समूह को एक मार्केट-एक स्थान पर मिल सके। इस मेले से स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। मेले को आकर्षित बनाने के लिए फूड कॉर्नर, किड्स कॉर्नर बनाये गए हैं। आजादी की अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी भी सरस मेले में लगाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस मेले में किए जाएंगे। इसके अलावा 27 तारीख को सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

वहीं समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निमंत्रण भेजा गया है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस मेले के माध्यम से हमारी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को मार्केट मिलेगी और इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहन मिल रही है।