पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है.
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्ली में 1 दिसंबर, 2021 के बाद इनके दामों में ये पहला मूल्य संशोधन हैं.
शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी हुई है. ये जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर आपको नए दामों का पता चल जाएंगा. बता दें कि आज सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो गई हैं.
वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें सोमवार को उछल आया है. जिसके साथ ही ब्रेंट ऑयल 118.96 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.