Follow Us:

कांगड़ा जिला में 14 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

|

कांगड़ा जिला के सभी न्यायालयों में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालक का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालतें लोगों को सस्ता और शीघ्र न्याय उपलब्ध करवाने के लिए करवाई जाती है। लोक अदालत के माध्यम से केसों का निपटारा जल्दी होता है और दोनों पक्षों के फायदे में होता है। क्योंकि यह फैसला उनकी अपनी सहमति से हुआ होता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय लक्ष्मी ने बताया कि इस अवसर पर प्री-लिटिगेशन, एनआई एक्ट, धन बसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं सम्बन्धित मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि) 125 खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, मोटर यान अधिनियम, अन्यथा सिविल मामले आदि (मुकदमा पूर्व मामला तथा कोर्ट में लम्बित मामले दोनों शामिल) के केस लगाए जायेंगे।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने विवाद/केस (मुकदमा पूर्व मामला तथा कोर्ट में लम्बित मामले दोनों शामिल) को शांतिपूर्ण समझौते के लिए 14 मई, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजें।