पी.चंद, शिमला।
राजधानी शिमला में बुधवार को डीवाईएफआई ने शहीद भगत सिंह को श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर भगत सिंह को श्रधांजलि अर्पित की ओर उनके बताये रास्तों पर चलने की शपथ ली।
डीवाईएफआई के जिला सचिव अमित ठाकुर ने बताया की आज के ही दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी के फंदे पर चढ़े थे तब से ही 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है ओर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।
उन्होंने बताया कि भगत सिंह ने कहा था पढ़ाई के साथ हमे अपने हक के लिए भी लड़ना है। आज के युवा वर्ग को भगत सिंह के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। तभी बेहतर समाज की परिकल्पना की जा सकती है।