Follow Us:

द कश्मीर फाइल्स पर बोले धूमल, कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का माहौल हो रहा तैयार

जसबीर |

हिमाचल प्रदेश में भी द कश्मीर फाइल्स मूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब लोगों के साथ-साथ नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्ज ने लोगों को उस समय कश्मीर में हुए घटनाक्रम की असली जानकारी से रूबरू होने का अवसर प्रदान किया है।

उन्होंने कहा कि वे इतिहास में ज्यादा नहीं जाना चाहते, लेकिन कश्मीर में उस समय एक समुदाय विशेष को लगता था कि कश्मीर में सिर्फ उनकी सत्ता होनी चाहिए और इसमें कश्मीरी पंडित सबसे बड़ी बाधा थे। द कश्मीर फाइल्ज हिंदी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद प्रो धूमल प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के प्रश्न पर प्रेमकुमार धूमल ने कहा कि महज बस्तियां बसाने से कश्मीरी पंडितों की घर वापसी नहीं हो सकती। इसके लिए देश भक्ति का माहौल तैयार करना पड़ेगा और माहौल बन भी रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में कोई झंडा उठाने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी को कश्मीर के गांव-गांव में तिरंगा झंडा फहराया गया, जो कि इस बात को साबित करता है कि जम्मू-कश्मीर में देश भक्ति का माहौल बन रहा है। जब पंछी भी रात को अपने घर लोटते हैं तो इंसान क्यों नहीं लौटना चाहेंगे?