मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश में 2022 के चुनावों के पहले कई राजनीतिक उठक पटक देखने को मिल रही है। वहीं, राजनेता भी एक दूसरे पर बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज धर्मशाला में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस और आप पर निशाना साधा। पठानिया ने कहा कि आज देश कांग्रेस मुक्त भारत की और बढ़ रहा है। कांग्रेसी नेता भी अब जान चुके हैं कि जिस कश्ती में वे सवार हैं उस कश्ती में छेद हो गया है। यही वजह है कि कांग्रेस से हताश परेशान होकर नेता आम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं।
वहीं, उन्होंने आप पर हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में आप का कोई वजूद नहीं है और ना ही आने वाले समय में होगा। हिमाचल के अलग समीकरण हैं और पंजाब के अलग पंजाब के लोग अकाली और कांग्रेस दोनों से परेशान थे जिसकी वजह से आप पंजाब में सरकार बनाने में कामयाब हो गई ।
धर्मशाला में लगाया जाएगा ट्रनिंग कैंप: वन मंत्री
इससे पहले राकेश पठानिया ने धर्मशाला में चल रहे सरस मेले में वन मंत्री राकेश पाठानिया ने कैंप लगा रही महिलाओं से मुलाकात की और उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि 29 मार्च को धर्मशाला में वन विभाग द्वारा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाए। कैंप के माध्यम से महिलाओं को बल्ड बैंक द्वारा आ रही स्किमों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि महिलाएं उस सुविधाओं का लाभ ले सकें।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि महिलाओं के लिए यह सरस मेले का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से महिलाएं अपने बनाए गए प्रोडक्ट बेच सकें और एक दूसरे से मुलाकात करके उनके प्रोडक्ट के बारे में भी सिख सकें। मंत्री ने कहा कि जायका के तहत कांगड़ा में महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। वहीं बल्ड बैंक की अलग अलग स्किमों का लाभ महिलाओं को कैसे मिल सकेगा यह प्रयास किया आज रहा है। जिसके लिए 29 मार्च को एक ट्रेनिंग कैंप लगाया जा रहा है ताकि महिलाओं को जागरूक किया जा सके ।