Follow Us:

IPL 2022: MS धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी, रविंद्र जडेजा को सौंपी कमान

|

शनिवार 26 मार्च से IPL के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है। आईपीएल शुरू होने से पहले पहले महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है। हालांकि धोनी बतौर खिलाड़ी टीम में खेलते नजर आएंगे। धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से सीएसके के कप्तान रहे। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने का कारनामा किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा, “एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।”

बता दें कि आईपीएल में धोनी ने कुल 220 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4776 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 23 बार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आईपीएल में धोनी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन का है। इसके अलावा जडेजा के पास आईपीएल में 200 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान बल्लेबाजी में उन्होंने 27.11 की औसत से 2386 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन का है।