Follow Us:

नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कंट्रोल रूम से खुद की परीक्षा केंद्रों की निगरानी

मृत्युंजय पुरी |

मृत्युंजय पुरी।

प्रदेश में शनिवार से मैट्रिक कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा शुरू हो गई है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए बोर्ड मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, ताकि सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी जा सके। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आज शनिवार को जमा दो कक्षा का भौतिक विज्ञान और राजनीति विज्ञान का पेपर था। आज से मैट्रिक कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा आरम्भ हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि मैट्रिक का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का पेपर था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड मुख्यालय में नकल को रोकने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है ताकि सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों पर पैनी नजर रखी जा सके।

डॉ. सुरेश कुमार सोनी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और डॉ. मधु चौधरी, सचिव हि०प्र० स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी परीक्षा केन्द्रों में हिलजुल दिखाई दी तब तुरन्त पाठशाला के प्रधानाचार्य से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया ताकि परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाई जा सके। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोविड नियमो को लेकर भी बकायदा गाइडलाइंस जारी किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में बकायदा सेनेटाइजर, फेस मास्क आदि के प्रबंध किया गया है। इसी के साथ परीक्षा हॉल में भी छात्रों को सोशल डिस्टनसिंग के माध्यम से ही बिठाया जा रहा है ताकि कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जा सके।