केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीब परिवारों को शुरू की गई गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। देशभर में गरीब परिवारों को अब इस योजना का लाफ सितंबर 2022 तक मिलता रहेगा। शनिवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया है।
बता दें कि ये योजना 31 मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत देश भर में करीब 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी। इस अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है।