पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज भी तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है। एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम छठी बार बढ़े हैं। आज यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 31 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह 7 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.07 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल 4.10 रुपये तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.44 रुपये और डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।
रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। वहीं, नई बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 110.03 रुपये और डीजल की कीमत 95.18 रुपये हो गई है।
बढ़ोतरी के पहले पेट्रोल की कीमत पटना में 109.72 रुपये और डीजल की कीमत 94.83 रुपये थी। इस तरह एक सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में 3.37 रुपये और डीजल की कीमत में 3.27 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
चुनाव के तुरंत बाद पेट्रोल-डीजल के लिए अपने वाहनों की टंकी फुल करवाने वालों को भले ही बहुत फायदा नहीं हुआ, लेकिन जिन्होंने गैलनों में तेल भरवाकर रख लिए आज वो चांदी काट रहे हैं। चुनाव 7 मार्च को खत्म हुए और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं 22 मार्च से। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है।