हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार को दोपहर 12:14 बजे एक बार फिर जिला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले मंडी जिला में बीते बुधवार को भी 2.6 तीव्रता के भूकंप के झटके मसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी प्रकार का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन जिला में बार-बार महसूस हो रहे भूकंप के झटकों से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।