Follow Us:

हमीरपुर: मांगों को लेकर हड़ताल पर डाक कर्मी, केंद्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

|

जसबीर कुमार, हमीरपुर।

नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल एंप्लाइज के दो दिन हड़ताल के आह्वान पर हमीरपुर में डाक कर्मचारियों ने मुख्य डाकघर के बाहर केन्द्र सरकार के खिलााफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगो को मनवाने के लिए सरकार को चेताया कि अगर समय रहते उनके हक में फैसला नहीं लिया गया तो आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे।

हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि एनपीएस को रदद करने के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। अगर सरकार ने जल्द ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में सरकार के खिलाफ जाएंगे।

आरएमएस पोस्टल यूनिट सचिव के शिव कुमार चौहान का कहना है कि ग्रामीण डाक सेवकों को आज तक कोई लाभ सरकार ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कमलेश चंद्रा कमेटी को पूरी तरह से लागू किया जाए ताकि बहुत ही कम पे स्केल को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि संसद में नेताओं के द्वारा हर बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में सरकार को चेताया है कि जो सरकार कर्मचारियों का हित नहीं समझती है उसके बारे में कर्मचारियों को सोचना पड़ेगा।