असम और मेघालय के बीच बीते 50 सालों से चल रहा सीमा विवाद खत्म हो गया। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में असम के सीएम हिमंत बिस्वा और मेघालय के सीएम कोरनाड के संगमा ने इससे जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर कर विवाद का अंत कर दिया। इस दौरान दोनों राज्यों के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
समझौते के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज विवाद की 12 जगहों में से 6 पर समझौता हुआ है। सीमा की लंबाई की दृष्टि से देखें तो करीब 70% सीमा आज विवाद मुक्त हो गई है। मुझे भरोसा है कि बाकी की 6 जगहों को भी हम निकट भविष्य में सुलझा देंगे।
बता दें कि असम और मेघालय के बीच कुल 884.9 किलोमीटर का बॉर्डर है। इसमें से 12 क्षेत्र विवादित हैं। इनमें से 6 पर सहमति बन गई है जो कुल विवादित हिस्से का 70 फिसदी है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को सिफारिशें सौंपी थी, उसके मुताबिक कुल 36.79 वर्ग किलोमीटर जमीन में से आधी जमीन असम अपने पास रखेगा जबकि आधी जमीन मेघालय को दी जाएगी।