प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5 वां संस्करण 1 अप्रैल, 2022 को आयोजित होगा। भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक औरअभिभावक वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। परीक्षा पे चर्चा एक बहु – प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव और छात्रों द्वारा पूछे गए गए सवालों के जवाब देते हैं। केंद्रीय विद्यालय जाखू में कार्यक्रम को लेकर बच्चों और अध्यापकों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए विद्यालय में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
केंद्रीय विद्यालय जाखू की उप-प्राचार्य शकुंतला शांडिल ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी बच्चों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। परीक्षा के दौरान किस तरह से बच्चे तनावमुक्त रहें यह विचार बच्चों से सांझा किए जाएंगे।
केंद्रीय विद्यालय जाखू में विभिन्न माध्यमों से प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रर्म को बच्चों से साझा किया जाएगा। अभिभावकों को भी लिंक के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम तनाव रहित परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है।