Follow Us:

HRTC प्रबंधन की कार्रवाई, रिटायरमेंट से 2 दिन पहले RM को किया सस्पेंड, जानें क्या है मामला

डेस्क |

डेस्क।

शिमला: ढली यूनिट में तैनात HRTC क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र प्रकाश शर्मा को रिटायरमेंट से दो दिन पहले सस्पेंशन ऑर्डर जारी हुए हैं। खबर है कि उनपर ये कार्रवाई बसों का टूटा शीशा न बदलवाने को लेकर की गई है। इस संबंध में 28 मार्च को HRTC के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। निलंबन का कारण ईमानदारी से ड्यूटी न करना और काम में लापरवाही बरतना बताया गया है।

जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2022 को HRTC मुख्यालय से बस में 3 खिड़कियों के शीशे लगाए जाने थे लेकिन उन्होंने शीशे लगाने की बजाए बस में एल्यूमिनियम की शीटें लगा दीं। इसकी सूचना जब प्रबंध निदेशक को मिली तो उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय प्रबंधन को निलंबित कर दिया।

एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से जारी आदेशों में यह भी कहा गया है कि एचआरटीसी लोकल यूनिट के आरएम जितेंद्र प्रकाश शर्मा का हैडक्वार्टर निलंबन अवधि तक एचआरटीसी परवाणू यूनिट रहेगा। बता दें कि क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी शर्मा 31 मार्च को रिटायर्ड होने वाले थे। लेकिन रिटायर्डमेंट से पहले उनपर सस्पेंशन की गाज गिर गई है।