आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विजयी चौक पर हाई प्रोफाइल समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तिरंगा फहराएंगे तो वहीं देश के हर कोने में झंडे के नीचे वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय हिंद, इंकलाब जिंदाबाद की गूंज सुनाई देगी।
राष्ट्रपति के साथ विजय चौक पर आसियान देशों के 10 नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति, तीनों सेना प्रमुख, प्रमुख विपक्षी दलों के लीडर समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान जांबाज सिपाही दुनिया को देश की सैन्य ताकत का ऐहसास कराएंगे। तो वहीं झाकियों से दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होगी।
आसियान देशों (थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं) के नेता शुक्रवार को देश के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।