जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मारे गए आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया था। पकड़े गए दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे।