Follow Us:

मंडी: चौहार घाटी में लहलहाती मिली अफीम की खेती, पुलिस ने 6420 पौधे किए जब्त

बीरबल शर्मा |

मंडी: पधर की पुलिस ने जिले की चौहार घाटी में अफीम की लहलहाती हुई खेती पकड़ी है। इस संबंद में पुलिस ने दो मामले भी दर्ज किए हैं और दो मामलों में 6420 अफीम के पौधे उखाड़ कर जब्त भी किए गए हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना पधर की टीम ने गश्त के दौरान मुकाम बुलंग में एक अज्ञात व्यक्ति के कब्जे से 2 हजार 870 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस ने मुकाम बुलंग के पास जहां अफीम की खेती की गई थी वहां से अफीम के 3 हजार 550 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।