मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज टांडा में स्थापित डायलिसिस इकाई का उद्घाट किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब रोगियों को डायलिलिस के लिए चंडीगढ़ या अन्य संस्थानों में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अब उन्हें ये सुविधा टांडा में मिलेगी। उन्होंने बताया कि टांडा में स्थापित डायलिसिस सुविधा आयुष्मान और हिमकेयर कार्डधारकों के लिए निःशुल्क होगी तथा गैर कार्डधारकों को इसके लिए 1047 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही पैट स्कैन (पीईटी) मशीन और आधुनिक एमआरआई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे कांगड़ा और निकटवर्ती जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। सीएम ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में शीघ्र सीटी स्कैन मशीन भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज की वर्तमान छात्रावास सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, जिसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।