सत्ता का सेमीफाइन कहे जाने वाले नगर निगम शिमला ने कमर कस ली है। पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला खुद दो दिनों से शिमला में रहे और कांग्रेस नेताओं को एकजुटता के साथ काम करने की नसीहत दी। वहीं, नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। 9 सदसीय इस कमेटी में पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष महाजन, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिह, विक्रमादित्य सिंह, धनीराम शांडिल और रजनीश किमटा को शामिल किया गया है।
कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा इस कमेटी के समन्वयक होंगे। बैठक में तय किया गया कि नगर निगम चुनाव से संबंधित हाई कमान के दिशा-निर्देशों का इस समिति और चुनाव से जुड़े हर पहलू को सूक्ष्मता के साथ समझा जा सके। इसके अलावा इस कमेटी में शिमला जिला शहरी और ग्रामीण के अध्यक्ष सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख, पूर्व महापौर उप महापौर व पार्षदों को बैठक के लिये विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर नामित किया गया है।