नॉनवेज खाने के शौकीनों को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। अब बाजारों में लोगों को नॉनवेज उपलब्ध नहीं हो पाएगा। इसकी वजह यह है कि शासन के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से नवरात्रि के दौरान यानी 9 दिन सभी क्षेत्रों में मीट की दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसका पालन सख्ती से कराए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बाकायदा टीम का भी गठन किया है। इन टीमों ने आज तमाम इलाकों में पहुंचकर मीट की दुकानों को बंद कराया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की। इसके साथ ही आगामी 9 दिन तक सभी दुकान बंद रखने की अपील की।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक अलग से एस्कॉर्ट टीम का गठन किया है। यह टीम विभिन्न इलाकों में जाकर भ्रमण करेगी। जहां पर भी मीट की दुकान खुली हुई पाई गई और खासतौर से खुले में मीट बेचते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को तमाम इलाकों में दौरा किया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं लाइसेंस वाली मीट की दुकानों को भी 9 दिन तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए।