Follow Us:

धर्मशाला में 5 जून को होगी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा: DC

|

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को धर्मशाला में भी आयोजित होगी। परीक्षा के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए धर्मशाला में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से बॉय स्कूल धर्मशाला, गर्ल्स स्कूल धर्मशाला और डीग्री कॉलेज धर्मशाला शामिल है।

उपायुक्त ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 825 उम्मीदवार इस बार परीक्षा में भाग लेंगे। उपायुक्त ने परीक्षा के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

बदा दें कि हिमाचल में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के आयोजन के लिए धर्मशाला और मंडी में सेंटर बनाए गए हैं। इससे पहले उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था, लेकिन प्रदेश की भूगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश में भी परीक्षा केंद्र बनाने की मंजूरी प्रदान की है।