विदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल और देश में अभी तक मामले लगातार घट ही रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मई या जून तक देश में ख़तरा बढ़ सकता है। फिलवक़्त के लिए हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आई है। अब प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 92 मामले एक्टिव रह गए हैं।
अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 2 लाख 84 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से 4 हजार 114 लोग ठीक हो चुके हैं।