Follow Us:

पहाड़ की हवा में उड़ जाएगी ‘AAP’ की टोपी, सभी प्रत्याशियों की होगी जमानत जब्त: कांग्रेस

डेस्क |

ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एन.के. पंडित ने केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पहाड़ की ठंडी हवा में आम आदमी पार्टी की टोपी उड़ जाएगी। एन.के. पंडित ने केजरीवाल पर तीखी टिपणी करते हुए कहा कि पहाड़ के लोग जानते हैं कि केजरीवाल घटिया राजनीती करके केवल लोगों को गुमराह करते हैं। केवल पंजाब जीतने से AAP खुद को चैंपियन समझने कि भूल ना करें। उन्होंने कहा कि नई नई दुल्हन एक साल तक सबको अच्छी लगती है पर पंजाब में बढ़ती महंगाई पेट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस खाद्यान पदार्थ कि बढ़ती कीमतों से लोग परेशान होकर अभी से भगवंत मान कि सरकार को कोसने लगे हैं।

एन.के. पंडित ने राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि अभी तो पंजाब कि नई दुल्हन के हाथों कि मेहंदी भी नहीं उतरी और लोग अभी से भगवंत मान कि सरकार से हताश और परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान जितने मर्जी रोड शो कर लें पर AAP के सभी प्रत्याशियों कि हिमाचल में जमानत जब्त होगी। उन्होंने मीडिया द्वारा हिमाचल के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य सवाल का मुस्कराते हुए जवाब देते हुए कहा कि AAP का हिमाचल में अभी तक संगठन भी मजबूत नहीं हुआ ऐसे में केजरीवाल को यह पता होना चाहिए कि जिस घर कि नींव मजबूत ना हो या पिलर स्ट्रांग ना हो उस घर का स्लैब कैसे टिकेगा। उन्होंने केजरीवाल को नसीहत देते हुए केवल इतना कहा कि पहले संगठन बना लें हिमाचल में फिर चुनाव लड़ने का विचार करें अन्यथा AAP के सभी उम्मीदवारों कि जमानत जब्त होगी।

पंडित ने केजरीवाल और सतिंद्र जैन को सलाह देते हुए उनको हिमाचल में नगर निगम चुनाव कि याद भी दिलाई और कहा कि हिमाचल में जो 4 नगर निगम के चुनाव संपन हुए उसमे आम आदमी पार्टी को 1-3-9-33-61 और सबसे ज्यादा 134 वोट मिले। अभी दिल्ली दूर नहीं AAP को हिमाचल के विधानसभा चुनावों से पहले शिमला नगर निगम के चुनावों में अपनी औकात का पता चल जायेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जो AAP में कुछ लोग जा रहे हैं उनमें कोई बड़ा चेहरा नहीं बल्कि वो लोग हैं जिनका हिमाचल कि राजनीती में ना कोई जनाधार है और ना कोई राजनीतिक योगदान है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को उत्साहित होने कि कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबल सिर्फ भाजपा से है कयोंकि AAP हिमाचल में जीरो है और जीरो ही रहेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि हिमाचल के लोग कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस का मुख्य मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी होगा।