जसबीर कुमार, हमीरपुर।
उतराखंड में सीएम प्रत्याशी धामी की हार की जांच पर हिमाचल में भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हार के कारणों की जांच का फैसला पार्टी हाइकमान पर छोड़ा है। धूमल ने कहा है कि जिस तरह उतराखंड में सीएम प्रत्याशी के हार की जांच हो सकती है तो हिमाचल भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाइकमान के पास सारे निर्णय होते हैं । हाइकमान को ही इस बारे में सोचना चाहिए। धूमल ने कहा कि वह पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जिस भी रूप में जिम्मेदारी मिली, उसे बखूबी निभाया।
यह बात पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर मटटनसिद्व में पार्टी कार्यालय के भूमि पूजन के दौरान कही। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया गया था और आज पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। इस मौके पर धूमल ने कहा कि हमीरपुर में भाजपा पार्टी का अपना कार्यालय भवन नहीं था लेकिन अब मटटनसिद्व के पास बढ़िया पार्टी कार्यालय भवन बनेगा जिससे कार्यकर्ताओं को सुविधाएं मिलेगी।