Follow Us:

10 अप्रैल से 18+ वालों को लगेगी बूस्टर डोज, निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा

|

देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हैं लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है। इसी को देखते हुए सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ा ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक आयु वर्ग वालों को बूस्टर डोज लगेगी। लोगों को बूस्टर डोज की सुविधा नीजि अस्पतालों में मिलेगी। इससे पहले बूस्टर डोज सिर्फ बुजुर्गों की ही लगाई जा रही थी।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों ने 9 महीना पहले सेकेंड डोज लिया था, अब वे बूस्टर डोज ले सकते हैं। मिनिस्ट्री के मुताबिक, ये बूस्डर डोज रविवार, 10 अप्रैल से प्राइवेट अस्पतालों में लगाए जाएंगे। यह सुविधा सभी प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर मिलेगी।” हालांकि मंत्रालय की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि ये बूस्टर डोज फ्री लगेगी या फिर इसके लिए पैसे देने होंगे।