Follow Us:

नड्डा ने क्यों कहा जयराम जी हैं शरीफ? कांग्रेस को हिमाचल का हक छीनने वाली बताया पार्टी

डेस्क |

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के 4 दिवसीय दौरे पर हैं. नड्डा ने शिमला में रोड शो के बाद अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा हम लोगों की सेवा करने आए हैं, हम मंत्री या विधायक जी बनने नहीं आए हैं. विरोधी बोल रहे हैं चुनाव आ गए, लेकिन डरें वह जिन्‍होंने काम नहीं किया. हमने काम किया है, हम क्‍यों डरें?

जेपी नड्डा बोले जयराम ठाकुर ने हिमाचल की तकदीर और तस्‍वीर बदली है. मैं और अनुराग ठाकुर जयराम ठाकुर के वकील बनकर भारत सरकार में खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा जयराम जी शरीफ हैं, अपनी बात नहीं रखते. लेकिन मेहनती बहुत हैं और बहुत काम करते हैं. 6384 किलोमीटर की सड़कें बनाई हैं. यह अपने आप में एक कीर्तिमान है.

नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा जब जब कांग्रेस आई है उसने हिमाचल का हक छीना है. और जब जब भाजपा आई है उसने हिमाचल प्रदेश की जनता का हक उसे दिलाया है. जेपी नड्डा ने कहा उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार हमारी है और अब हिमाचल प्रदेश की बारी है. नड्डा ने कहा हम अच्‍छा काम करते हैं, लेकिन उसे बताने में कंजूसी करते हैं.

जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा नया दल आया है वह अपना आपा खो चुका है. पड़ोसी राज्‍य में 68 विधानसभा सीटों पर जमानत जब्‍त हो गई. यही हाल उत्‍तर प्रदेश में हुआ. उन्होंने कहा हम रात को सोएंगे नहीं, लेकिन इस बार सरकार के बाद सरकार बनाएंगे. इससे पहले कई बार भाजपा की सरकार बनाई पर इस बार रिपीट करेंगे. हमारे सामने खड़े लोगों के पास न नीयत है न नेता हैं और हमारे पास नेता भी हैं और कार्यकर्ता भी हैं.